सर्दियों के मौसम में बहुत लाभदायक है इस मिलेट का ऐसे बनाए सात्विक शूप ?

स्टेप 1

सबसे पहले रागी के 1 कटोरी आटे को 40 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिये।

स्टेप 2 

उसमे मटर ,चुकन्दर ,गाजर ,बीन्स ,पत्तागोभी ,ब्रोकली कट कर के डालिये ।

स्टेप 3 

एक पतीले में आधा पतीला पानी डालिये उसमे थोड़ी हींग और सब्जियों को डालें।

स्टेप 4 

उबाल आने लगे तो उसमे भिगोया हुआ रागी आटा डालें ।

स्टेप 5 

20 मिनट तक पकने पर स्वादानुसार पहाड़ी नमक ,आधे नीबू का रस और काली मिर्च डालें

Thank You