गर्मियों में ठंडा करेगी इस तरह से बनाए शिकंजी

1 चमच्च शक्कर ,1 नीबू ,4 -5 पूदीने के पत्ते ,1 /2 चम्मच काला नमक ,1 /2 चम्मच सादा नमक, 1 /2 चम्मच रॉस्टेड जीरा पावडर ,1 /2 चम्मच काली मिर्च पॉवडर ,2 -3 बर्फ के टुकड़े।

सामग्री के लिए

बंनाने का तरीका 

सबसे पहले एक ग्लास में पानी ले उसमे शक्कर ,नमक ,पुदीना पीस के डाल दे,जीरा पावडर ,काली मिर्च डाल के अच्छे से मिलाये।

फिर नीबू का रस डालें और बर्फ के टुकड़े डाल दें।

अब आपकी शिकंजी तैयार है पीने के लिए।

Thank You