अमरूद के फायदे और उपयोग (Amrud Benefits and uses)

अमरूद (Amrud)

आयुर्वेद में अमरूद को बहुत फायदेमन्द बताया गया है। इसमें माताओं में दूध बढ़ाने वाले गुण होते है।

अमरूद (Amrud)

पुरुषों में पौरुष व शुक्राणु बढ़ाने वाले और मस्तिष्क को तेज करने वाले गुण होते हैं।

अमरूद (Amrud)

इसमें उपस्थित औषधीय गुण प्यास को शांत करता है एवं हृदय को बल देता है।

अमरूद (Amrud)

पेट की कृमियों को नष्ट करता है, उल्टी रोकता है, पेट साफ करता है।

अमरूद (Amrud)

यह कफ में फायदेमंद होने के साथ मुँह में छाले होने पर लाभ देता है।

अमरूद (Amrud)

यह मस्तिष्क एवं किडनी के संक्रमण, बुखार, मानसिक रोगों तथा मिर्गी में लाभप्रद होता है।

Thank you